उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना के 32 नए मरीज मिले और एक संक्रमित की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों की संख्या तीन लाख 41 हजार 433 हो गई है जबकि मरने वालों की संख्या 7356 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार शनिवार को बागेश्वर और चम्पावत में एक भी नया मरीज नहीं मिला। जबकि राज्य के अन्य सभी जिलों में दस से कम मरीज मिले हैं। राजधानी देहरादून में भी शनिवार को महज पांच नए संक्रमित मिले हैं। राज्य के विभिन्न अस्पतालों व होम आईसोलेशन से शनिवार को 66 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया।
जिससे ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या तीन लाख 27 हजार से अधिक हो गई है। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या अब महज 656 रह गई है। इसमें से सबसे अधिक 254 एक्टिव मरीज देहरादून में हैं। जबकि अन्य जिलों में एक्टिव मरीज बहुत कम रह गए हैं। राज्य से शनिवार को कुल 23 हजार से अधिक सैंपल जांच के लिए भेजे गए जबकि 24 हजार से अधिक सैंपल की रिपोर्ट आई। इधर शनिवार को राज्य के विभिन्न अस्पतालों में ब्लैक फंगस के कुल छह नए मरीज मिले और चार संक्रमितों की मौत हो गई। इसके साथ ही ब्लैक फंगस से मरने वालों का आंकड़ा राज्य में 114 हो गया है।